Bihar ANM Test Series
यह ऑनलाइन मॉडल पेपर सीरीज Bihar ANM के संपूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित है।
किसी भी परीक्षा के अधिकाधिक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को सॉल्व करने के लिये यह ज़रूरी है कि आप उस स्तर के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को सॉल्व करने का नियमित अभ्यास करते रहें। इससे आपमें प्रश्नों को सॉल्व करने की क्षमता विकसित होती है और आप आसानी से परीक्षा पास कर जाते हैं।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आपके लिये 60 Test Series लाए गए हैं।
इन मॉडल टेस्ट पेपर्स की विशेषताएँ इस प्रकार हैं :
1) टेस्ट पेपर के प्रश्न परीक्षा के स्तर के समकक्ष रखे गए हैं।
2) संपूर्ण पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ये पेपर्स तैयार किये गए हैं।
3) प्रश्नों की विस्तृत व्याख्या उपलब्ध करवाई गई है ताकि एक प्रश्न से कई प्रश्नों की तैयारी हो सके।
4) मॉडल पेपर का अभ्यास करते समय अगर आपको किसी प्रश्न में कोई त्रुटी नज़र आए तो WhatsApp No. 8078686728 पर अपनी समस्या/जिज्ञासा दर्ज करें।
5) प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा ।
Test Series Start Date: 26 August 2025
मॉडल पेपर की वैधता (Validity) इस ऑनलाइन मॉडल पेपर्स सीरीज की वैधता खरीदने के दिन से लेकर 6 माह तक रहेगी।
माध्यम (Medium) टेस्ट का माध्यम अंग्रेजी और हिन्दी भाषा में रहेगा।
Refresh से संबंधित विशेष सूचना जब भी आप My library में जाकर किसी भी Bihar ANM Test Series को Open करें तब उस 60 Test Series की Index पर (जहाँ पर चैप्टरलिस्ट दे रखी है) जाकर Refresh ज़रूर करें अन्यथा आपको नए जुड़े हुए क्विज़ आदि Show होंगे।
आपको कैसे पता चलेगा कि आज आपके कोर्स में कुछ नया जुड़ा है?
जब भी हमारी तरफ से वीडियो, क्विज़, इत्यादि उपलब्ध करवाए जाएंगे तब My library में उपलब्ध आपकी 60 Test Series के कवर पेज पर एक लाल बिंदु (Red Dot) दिखाई देगा, उस लाल बिंदु (Red Dot) का तात्पर्य यही है कि आपके कोर्स में कुछ नया जोड़ा गया है।
Student Support: testpaperlive@gmail.com
Call and Whatsapp Support: 8078686728, 7340200815
NON REFUNDABLE FEE
© 2024 Testpaperlive Classes All Rights Reserved